पुलिस लाइन में हुआ रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड का आयोजन।

सभी प्रशिक्षू आरक्षियों को मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2018 में चयनित होकर आये 199 आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण जोकि 03 नवम्बर 2020 से रिजर्व पुलिस लाइन में शुरू हुआ था उनका प्रशिक्षण पूर्ण हुआ और सभी रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया।
प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2018 में चयनित होकर आये 199 आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण 03 नवम्बर 2020 से रिजर्व पुलिस लाइन में प्रारम्भ हुआ था।पुलिस विभाग का अच्छे व्यवहार कुशल व आधुनिक समाज की जरूरतों के अनुसार योग्य व तकनीक के जानकार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण पर विशेष जोर है।उक्त आरक्षियों को बदलते समाज के हिसाब से तथा नवीन तकनीक एवं नए-नए नियम कानून विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया साथ ही कोविड-19 संक्रमण के कारण इनका प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था।क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियों का बचाव एवं उन्हें स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी,लेकिन उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन कराते हुये सभी प्रशिक्षुओं ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशों का पालन करते हुए,पौष्टिक भोजन के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर भी दिए गए,जिससे रिक्रूट आरक्षियों ने बिना संक्रमित हुए प्रशिक्षण पूर्ण किया।
सभी रिक्रूट आरक्षियों द्वारा उक्त दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड में भाग लिया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की अगुवाई में दीक्षांत समारोह/पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा परेड की सलामी ली गयी तथा उसके उपरान्त परेड का निरीक्षण किया।समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा सभी आरक्षियो उत्साहवर्धन कर शुभकामनाये दी गई।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,डा0 संसार सिंह,सीओ पुलिस लाइन/नगर विद्याकिशोर एवं जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे सभी द्वारा परेड की सराहना की गई और हौंसला बढ़ाया।
आन्तरिक व बाहय परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान-आरक्षी सेठी लोहिया,अंतः विषयों में प्रथम स्थान-अंकुर मान,बाहय विषयों योग में प्रथम स्थान-हिमांशु
अंतः विषयों में प्रथम-
01.दिनेश कुमार-प्रथम प्रश्न पत्र (पुलिस का इतिहास,पुलिस का संगठन,अन्र्तविभागीय समन्वय,पुलिस कार्य प्रणाली एवं अनुसाशन)
02.अंकुर मान-द्वितीय प्रश्न पत्र (पुलिस विज्ञान प्रथम)
03.मनव्वर हसन-तृतीय समूह (पुलिस विज्ञान द्वितीय)
04.अम्बुल पंवार-चतुर्थसमूह (भारतीय संविधान,मानवाधिकार तथा बाल संरक्षण एवं लैंगिक संवेदनशीलता,पुलिस आचरण,व्यवहार एवं संवाद कौशल)
05.वैभव यादव-पंचम प्रश्न पत्र (अपराध विधि)
06.उदित कुमार-षष्टम प्रश्न पत्र (विविध अधिनियम)
07-अंकित तोमर-सप्तम प्रश्न पत्र (कम्प्यूटर ज्ञान एवं साईबर क्राइम)
08.अक्षय नैन-अष्ठम प्रश्न पत्र (विधि विज्ञान,विधि चिकित्सा शास्त्र,प्राथमिक उपचार)
बाहय विषयों में प्रथम-
01.निखिल मलिक-शारीरिक प्रशिक्षण,
02.विकास कुमार-पदाती प्रशिक्षण,
03.अंकुर मान-शस्त्र प्रशिक्षण,
04.विकास कुमार-फिल्डक्राफ्ट,
05.लोकेश सिंह तोमर-भीड नियन्त्रण
06.अंकित कुमार-अन आर्मड काम्बैट
07.विपिन कुमार-योगासन
08.वैभव यादव-यातायात नियंत्रण
09.हिमांशु-आतंकवाद नियन्त्रण
10.विकास कुमार-विशिष्ट तलाशी अभियान
11.अंकुर मान-साक्षात्कार

उक्त सभी प्रशिक्षू आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here