पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ रामगंगा में लगाई डुबकी
शाहबाद (रामपुर) बुधवार को माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ राम गंगा में डुबकी लगाकर गंगा स्नान किया जिसमें सैकड़ो व हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था के साथ डुबकी लगाकर गंगा स्नान किया और इस अवसर पर गंगा के किनारे बहुत अधिक भीडभद्र रही वह मिला भी लगाया गया इसका असर शाहबाद में में मार्केट में वह चौराहे पर भी दिखा इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत भी अपने police के साथ गस्त करते रहे ताकि कोई भी, किसी भी प्रकार की घटना ना हो और पूरा गंगा स्नान शांति के साथ निपट गया प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार,कांस्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल इरफान अली व पुलिस बल मौजूद रहा l