पटना: बिहार में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागंठबंधन से नाता तोड़ लिया है अब वो एक बार फिर से NDA में वापसी करेंगे. बताते चले कि हाल के दिनों में मांझी महागठबंधन से नाराज चल रहे थे. मांझी ने महागठबंधन में रहने के लिए राष्ट्रीय जनता दल  के सामने कई शर्तें रखी थी, लेकिन नीतीश कुमार से उनकी बढ़ती नज़दीकी के खबरों कें बीच तेजस्वी यादव  ने उनकी किसी भी मांग को गंभीरता से नहीं लिया.पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जीतन राम मांझी ने कहा कि वो जनता दल यूनाइटेड के साथ तालमेल करने जा रहे हैं और चूँकि  जनता दल यूनाइटेड NDA का हिस्सा है इसलिए वो भी NDA के पार्टनर हो गए. 

गौैरतलब है कि मांझी ने हाल ही में कहा था कि महागठबंधन में समन्वय समिति की मांग से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया गया है. जिसके बाद उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि मामले पर कांग्रेस की तरफ से कोई कदम उठाया जाएगा लेकिन अब उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है. बताते चले कि जीतन राम मांझी 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार द्वारा दिए गए त्यागपत्र के कारण मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि बाद में नीतीश कुमार के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए जिस कारण से उन्हें पद छोड़ना पड़ा था. 

sourse:- Ndtv india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here