सभा को संबोधित करते हुए वक्ता

बछवाडा़ (बेगूसराय) राजद कार्यकर्ताओं नें बछवाडा़ के पुर्व विधायक उत्तम कुमार यादव की 5वीं पुण्य तिथी को लेकर अरवा गांव स्थित सामुदायिक भवन में श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं नें उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया । कार्यकर्ताओं नें श्रध्दांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हे दलित शोषित एवं गरिबों का मसीहा करार दिया । साथ उनके पदचिन्हों पर चलने को कृत संकल्पित हुए । इस क्रम में कार्यकर्ताओं नें जे०पी०,लोहिया एवं कर्पूरी अभियान में सहभागिता को याद किया ।सभा की अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश चौधरी नें किया । जबकि मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष विशुनदेव सहनी नें किया । मौके पर भगवानपुर के राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौरसिया , मंसुरचक राजद अध्यक्ष नसीम अख्तर , युवा राजद अध्यक्ष सुनील यादव , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी , राजद के जिला महासचिव अरूण यादव , युवा महासचिव रूपेश कुमार छोटू , साहित्यकार ब्रह्मचारी विधासागर, श्याम प्रसाद दास,रमेश्वरी साह ,भोला दास, अशोक यादव ,दिलीप यादव , बलराम निषाद , विकास पासवान आदि नें विचार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here