रामपुर (जदीद न्यूज़ )l उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और पुलिस भी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
देर रात केमरी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप मालिक के भाई संचालक प्रवेश कुमार की हत्या का मामला सामने आने से हड़कम्प मच गया।
प्रवेश कुमार पुत्र सियाराम ग्राम निवासी खेमपुर पोस्ट सिमरिया तहसील मिलक के भाई ब्रजेश कुमार का रामपुर केमरी रोड पर पेट्रोल पंप इंडियन आयल सिमरिया पर स्थित है। इसके मालिक ब्रजेश कुमार के भाई प्रवेश कुमार उम्र 41 वर्ष पेट्रोल पंप से वापस मोटरसाइकिल पर घर जाते समय रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी।तलाश में शव गांव से पहले धान के खेत से बरामद हुआ।घटना की सूचना से हड़कम्प मच गया और मौके पर रात में ही एसपी और सीओ ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।और परिवार वालो को उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया साथ ही कातिलों को गिरफ्तार करने की बात भी कही।देर रात में ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है अज्ञात के ख़िलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही घटना का ख़ुलासा कर दिया जाएगा।