पैसे के लेनदेन में पिता को मारी गोली,बेटे को किया अगवा।पुलिस जांच में जुटी।
रामपुर(मुजाहिद खाँ):थाना टाण्डा क्षेत्र में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष की ओर से तमन्चे से फायर कर गोली मार दी गई और आरोप है कि पिता को गोली मारकर उसके 10 साल के बेटे को अगवा कर लिया गया गोली मारकर बेटे को अगवा करने की सूचना से हड़कंप मच गया और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
जयपाल पुत्र गेंदन लाल निवासी मरघटी चौकी सैदनगर का रियाज़ पुत्र रफी निवासी अहमदाबाद चौकी सैदनगर से सोमवार देर शाम पैसों को लेकर विवाद हो गया।जयपाल का आरोप है कि वह नाई के यहाँ बाल कटवा रहा था तभी रुपये न देने से गुस्साए दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने उस पर तमन्चे से फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया और उसके बाद आरोपी उसके 10 साल के बेटे अखिलेश यादव को भी उठाकर ले गया।गोली मारने और बच्चे को अगवा करने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये और बच्चे को तलाशने के साथ ही घटना की जांच में जुट गए जबकि गोली लगने से घायल जयपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।जबकि पुलिस का कहना है कि ज़मीन की खरीद फरोख्त के रुपयों को लेकर विवाद सामने आ रहा है जिस पर गोली मारने और बच्चे के अपहरण का आरोप है लेकिन जिस पर गोली मारने का आरोप है वो विकलांग है प्रथमदृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है लेकिन पुलिस घटना की छानबीन कर रही है जैसा भी होगा उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।