शाहबाद (रामपुर) नगर में लोक डाउन के दौरान उपजिलाधिकारी प्रवीर कुमार वर्मा आई ए एस नें स्वयं दौरा किया और दौरे के दौरान लोक डाउन का पालन की जांच की आने जाने वाले लोगों को लॉक डाउन की हिदायत दी और सख़्ती से पेश आएl
मेन मार्केट में एक किराने की दुकान जोकि प्रतिबंधित समय में खुली पाई गई उस दुकान पर उप जिलाधिकारी ने छापा मारा और उसी दुकान से 3 किलोग्राम पॉलिथीन भी जप्त की और प्रतिबंधित समय पर खोलने पर शासनादेश अनुसार 10000 रुपए का चालान काट वाह दुकान को सील कर कर कार्रवाई की उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा आई ए एस ने बताया कि इस दुकानदार को दो बार और पकड़ा जा चुका है लेकिन समझाने पर भी नहीं माना अगर आगे भी इस प्रकार की कोई दुकान प्रतिबंधित समय पर खुली पाई गई या सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया तो और इसी प्रकार की कार्यवाही और सख्ती से होगीl