प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा अशफाक सैफी को अल्प संख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाने पर दिल से हैं आभारी:डॉ सुल्तान सैफी

यूनाइटेड सैफी वैलफेयर एसोसिऐशन ने अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशफाक सैफी का किया ज़ोरदार स्वागत।

रामपुर(मुजाहिद ख़ान):यूनाइटेड सैफी वैलफेयर एसोसिऐशन ने कार्यालय पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशफाक सैफी साहब का ज़ोरदार स्वागत किया।

रविवार को यूनाइटेड सैफी वैलफेयर एसोसिऐशन के कार्यालय स्थित राधा रोड सिविल लाइन पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशफाक सैफी साहब का ज़ोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर सैफी समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए यूनाइटेड सैफी वैलफेयर एसोसिऐशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुलतान सैफी ने कहा कि हम प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के दिल से आभारी हैं कि उन्होंने पासमांदा समाज से आने वाले अशफाक सैफी साहब को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया है जो कि पासमांदा समाज के उत्थान के लिये  बहुत कारगर कदम है।

वहीं अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जनाब अशफाक सैफी ने कहा कि सरकार पासमांदा समाज तथा अल्पसंख्यक समाज के लिये बहुत सारी योजनायें चला रही है,जिसका फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है।अल्पसंख्यक आयोग भी अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये अथक कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर हाजी आक़िल सैफी,अनवार हुसैन सैफी,मो० उस्मान सैफी,इफ्तेखार सैफी एड0,ई० सईद सैफी,सरताज सैफी,इस्माइल सैफी,आदिल अल्मास सैफी,मास्टर अक़ील सैफी,यूसुफ सैफी,रफीक सैफी के अलावा और तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे,और सभी ने खुशी का इज़हार करते हुए ख़ैर मखदम करते हुए मुबारक बाद दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here