रामपुर एमएसपी में भ्र्ष्टाचार का है नम्बर एक अड्डा।सरकार बच नहीं सकती:राकेश टिकैत
11 हज़ार फर्जी किसानों के नाम पर यहां खाते खोले गए।
प्रधानमंत्री झूठ तो बोलते नहीं?कह रहे हैं 22 से आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो किसान 01 जनवरी के बाद अपनी फसलें बेचें:राकेश टिकैत
रामपुर(मुजाहिद खाँ):भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रामपुर पहुँचे जहां भाकियू जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में किसानों ने फूलों से स्वागत किया वही मीडिया से बात करते हुए गेँहू क्रय केंद्रों पर फर्ज़ी खरीद पर भाकियू के आरोपों को प्रशासन द्वारा गलत बताने पर राकेश टिकैत ने कहा कि हमने जांच के लिए कहा आप उसकी जांच करा लो और अगर झूठे हैं तो खसरा नंबर झूठे हैं गेहूं नहीं तुला और जो मंसूरी धान आता है वह कहां से आता है उसकी जांच कर लो।सरकार बचने की कोशिश न करे न सरकार बच सकती न ही अधिकारी बचेंगे क्या ऐसे ही सच्चाई को कह देंगे झूठे हैं देश में कोई एजेंसी तो होगी ऐसे कैसे झूठे हो जाएंगे।वह जो खसरा नंबर है क्या झूठे हैं वह सड़क के खसरा नंबर तो दे रखे हैं क्या झूठे हैं धान कहां-कहां से आकर तुल रहा है क्या वह झूठा है कैसे झूठा हो जाएगा और ऐसे कहने से झूठा हो जाएगा।कोई सही नहीं बेचा गया न धान सही बेचा गया न ही गेहूं सही बेचा गया हम इसीलिए तो कह रहे हैं उस पर कानून बना दो किसान को अपना 40 कुंटल बेचने के लिए लाइन लगाना पड़े।व्यापारी अपना 10 हज़ार कुंटल बेच दे वह मंडी हमें भी बता दो यह किसान भी अपना माल वही बेच देंगे।टिकैत ने कहा कि रामपुर एमएसपी में भ्रष्टाचार का नंबर एक का अड्डा है।यहां पर पूरी ट्रेनिंग दी है और ट्रेनिंग शुदा लोग जाते हैं उन्हीं लोगों के कब्जे हैं।कहा उस पर 11 हज़ार फर्जी किसानों के नाम यहां पर खाते खोले गए जो प्रधानमंत्री जी ने कहा कि एक कोण की दूरी पर उन व्यापारियों ने एक फोन करो करा ओटीपी उसी नंबर पर लिया सिम कार्ड फेंका और उस ओटीपी से रजिस्ट्रेशन हुआ और उस पर धान की और गेहूं की खरीद होती है।राकेश टिकैत ने कहा देश मे सब संस्थान बिक जाएंगे एक ही रहेगा यही तो है एक भारत।योगी जी प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकते सबसे ज़्यादा सीटे यहाँ हैं वो ठीक कह रहे हैं।जिस दिन चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी 2022 चुनाव की बात उस दिन करेंगे।आज़म खान के जेल में होने पर कहा सरकार है किसी को भी जेल में कर सकती है और कुछ भी तोड़ सकती है।प्रधानमंत्री झूठ तो बोलते नहीं कह रहे हैं 22 से आमदनी दोगुनी हो जाएगी तो किसान 01 जनवरी के बाद अपनी फसलें बेचें।05 सितंबर से महापंचायत शुरू कर रहे हैं मुजफ्फरनगर से उसके बाद पूरे देश मे महापंचायते होंगी।दिल्ली बाल्मीकि मंदिर पर झंडा फहराने का कार्यक्रम वहाँ 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और जलाने की घटना की वजह से गाज़ीपुर पर जो सफाई करने वाले हैं वो झंडारोहण करेंगे।और खुद उत्तराखंड के नानकमत्ता से झंडारोहण कर तिरंगा यात्रा निकालने की बात कही।
इस अवसर पर उनके साथ इलाहाबाद के जिलाध्यक्ष ठाकुर अनुज सिंह,बाबा मोहन सिंह,तेजेंद्र सिंह विर्क,जिला अध्यक्ष हसीब अहमद,नरसिंह यादव,राजपाल सिंह,चौधरी संजीव,मोहम्मद मुस्तकीम,सेवाराम,नदीम खान,ठाकुर राजीव सिंह,मोहम्मद तालिब,मोहम्मद इरफान,अनीस अहमद,डॉक्टर मेहंदी हसन,सलीम अहमद,ओम सिंह,चौधरी सुंदर पाल,चौधरी अजीत सिंह,इरफान हुसैन,रिजवान अली,संजीव बालियान,अमीर अहमद,सिराज अहमद,राम बहादुर यादव,अमीर अहमद,लखविंदर सिंह लक्खा,राम अवतार,रामगोपाल आदि किसान मौजूद रहे।