रामपुर: दयावती मोदी अकादमी के एक और छात्र ने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है, कक्षा 11 के आयुष गंगवार को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला है. उनका चयन परीक्षा पर चर्चा के लिए हुआ है जिस पर 20 जनवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ उनका संवाद होगा.
प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा का सही अर्थ समझाने, परीक्षा का भय व तनाव दूर करने के उद्देष्य से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 2020 की श्रंखला के लिए दिसम्बर माह में एक निबंध प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें ‘आपकी आंकाक्षाओं से संवरता है आपका भविष्य’विषय पर देश भर से करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था जिसमें से उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के 183 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इनमें दयावती मोदी अकादमी का आयुष भी शामिल है. 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से इसका प्रसारण होगा साथ ही इस संवाद का प्रसारण टीवी चैनल, पीएमओ व मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर भी होगा.
इस उपलब्धि के लिए गुरूवार को आयुष को स्कूल की प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया. आयुष ने बताया कि वह शिक्षा को जिन्दगी से जोड़कर पढ़ने पर विश्वास रखता है. शिक्षा वह माध्यम है जिसके द्वारा जिन्दगी की हर कसौटी पर खुद को निखारने की कला आ सकती है. वह आगे चलकर आईआईटी या आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है.
प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने आयुष को शुभकामनाएं दी और कहा कि आयुष ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया है. वहीं पिता मोहन स्वरूप गंगवार और मां कुसुम रानी भी बेटे की उपलब्धि पर गदगद है.