प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा की शाहबाद से स्वार के लिए धूमधाम से शाहाबाद वासियों ने की विदाई
शाहबाद (रामपुर ) शाहबाद कोतवाली के प्रभारी अजय कुमार मिश्रा का शुक्रवार को दोपहर में विदाई समारोह हुआ जिसमें नगर के सभी गणमान्य एवं सम्मानित लोग उनकी विदाई समारोह में विदाई देने के लिए शामिल हुए जिसमें उन के चाहने वाले लोग फूल मालाओं से एवं उपहारों से उनकी विदाई की l
उन्होंने कहा कि शाहाबाद के लोगों ने मुझे बहुत अधिक प्यार दिया है और शाहबाद की यादें व शाहबाद के लोगों को में कभी भुला नहीं पाऊंगा और शाहबाद के लोगों ने भी उनके सहयोग की सराहना की l
अंत में चेयरमैन पति वसीम खान एवं सभी पत्रकार बंधुओं ने फूल मालाओं से एवं उपहार भेंट कर विदाई के अंतिम क्षणों तक पहुंचाया l
दोपहर में समारोह के तुरंत बाद अपनी नवनियुक्त कोतवाली स्वार के लिए रवाना हो गए l