प्रभारी निरीक्षक ने डीजे संचालक व जुलूस के मुख्य लोगों से की बैठक
प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने कोतवाली परिसर में रविवार को नगर व देहात के सभी डीजे संचालकों व जुलूस के मुख्य लोगों से साथ एक बैठक का आयोजन किया
जिसमें आगामी त्योहारों होली ,रमजान व अलविदा को लेकर सभी डीजे संचालकों व होली में निकलने वाले जुलुस के आयोजकों की मीटिंग कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न हेतु अपील की गई व
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए इसके साथ-साथ बताया कि अगर किसी भी प्रकार का माहौल बिगड़ने की किसी ने भी कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानून कारवाई की जाएगी उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों की जानकारी मिलते ही पुलिस को अवगत कराएं और माहौल को सही रखने में पुलिस का सहयोग करें l
मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ निरीक्षक राजकुमार उप निरीक्षक आदेश कुमार कोटा डीलर नाथू सिंह का डीजे संचालक बस सभी जुलूस के किया मौजूद थे l