प्रभारी निरीक्षक ने नव वर्ष पर पत्रकारों , गणमान्य एवं पुलिस स्टाफ को दी पार्टी
शाहाबाद (रामपुर) नगर कोतवाली शाहबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने नव वर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष में एक खुशी की नई अलख जगाई जिसमें पंकज पंत ने सभी पत्रकार बंधुओ एवं गणमान्य लोगों व पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर नव वर्ष के खुशी के मौके पर एक पार्टी का कोतवाली परिसर में आयोजन किया l
जिसमें सभी के लिए तरह-तरह के लजीज पकवान एवं लजीज मिठाईयां एवं अन्य इंतजाम किया और बीती रात 3 जनवरी को सभी ने पार्टी में मौज मस्ती की व सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी अंत में प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकार बंधुओ एवं गनमैन लोगों को व पुलिस स्टाफ को नव वर्ष की अपनी ओर से मुबारकबाद दी व प्रोग्राम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया
अंत में प्रभारी निरीक्षक ने कि समाज एक दूसरे के सहयोग से चलता है इसमें पुलिस का भी सह योग समाज को बनाने में होता है जिस तरीके से समाज में पुलिस को सहयोग किया है आगे भी उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोग पुलिस को सहयोग करेंगे वह आगे भी ऐसे सहयोग की अपील की l