शाहाबाद (रामपुर) नगर शाहबाद में प्रशासन नें लॉक डाउन का पालन कराने के लिए दुकानों की परमिशन कराने के बाद खुद सड़कों पर नायाब तहसीलदार अमर पाल सिंह अपने दल बल के साथ खुद उतरे और बाजार में सामाजिक दूरी का जायजा लिया l कहीं कहीं सामाजिक दूरी का पालन दुकानों पर नहीं हो रहा था l दुकानों पर भीड़ को नियंत्रित किया और दुकान दार को समझा कर सामजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी l एसा नहीं करने पर दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी और यह भ्रमन पूरे शाहाबाद में किया l
प्रशासन नें कराया लॉक डाउन का पालन
174
जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल ,एक आरोपी...
जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल ,एक आरोपी फरार
शाहबाद (रामपुर) अपने फार्म से घर वापस जाते समय वादी जीत सिंह पर...