सय्यद आरिफ मियाँ

आज दिनांक 28-02-2025 को प्रा० कि० भीकनपुर, कि खण्ड-में शारदा संगोष्ठी / वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत होत्र। छात्राओं के अभिभावक, ग्राम प्रधान पनि श्री अब्बास अली, तथा कुछ गाँव के गणमान्य जन उपस्थित हुए। उपस्थिति के उपरान्त श्री अब्बास अली जी को अध्यक्ष मनोनीत करते हुए शारदा संगोष्ठी । वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया गया। प्रा० वि० श्रीकनपुर के प्रधानाध्यापक श्री ब्रहम पाल सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा शारदा के अन्तर्गत आफट ऑफ स्कूल बच्चों के विषय में प्रकाश डाला कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराना जरूरी है और विद्यालय में लगातार उपस्थित होना जरूरी है। इसके उपरान्त कुछ बच्चों ने प्रोग्राम किये तथा समापन के समय ग्राम प्रधान महोदय तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये। इसके उपरान्त उपस्चित व्यक्तियों को चाय नाशता कराया गया।

जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here