नई दिल्ली: इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सुश्री गाँधी ने कहा कि ‘इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेने के मामले में एक रिपोर्ट ने 4 खुलासे किए हैं. कल भाजपा सरकार के मंत्री ने एक रटा रटाया कागज प्रेस के सामने पढ़ दिया! लेकिन इन प्रश्नों के जवाब कहां हैं?’ प्रियंका ने सवाल किया, ‘क्या यह सच है कि RBI और चुनाव आयोग की आपत्तियों को नकारा गया?’.
इलेक्टोरल बॉंड के जरिए चंदा लेने के मामले में एक रिपोर्ट ने 4 खुलासे किए हैं। कल भाजपा सरकार के मंत्री ने एक रटा रटाया कागज प्रेस के सामने पढ़ दिया! लेकिन इन प्रश्नों के जवाब कहाँ हैं?
1. क्या यह सच है कि RBI और चुनाव आयोग की आपत्तियों को नकारा गया? https://t.co/qJ3bzFIf0s
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 22, 2019
श्रीमती बड्रा ने यह भी पूछा, कि ‘रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गैरकानूनी तरीके से बॉन्ड की बिक्री की अनुमति दी? क्या यह सच है?’ प्रियंका ने तीसरा सवाल पूछा, ‘चंदा देने वाले की पहचान गोपनीय है- क्या सरकार ने ये झूठ बोला?’