प्रेमी के लिए तीन बच्चों की मां ने रच दी साजिश, पति की हत्या कर खुद ही बना लिया सुहागन विधवा
- मुंबई के गोरेगांव में दिल दहला देने वाली वारदात!
- तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर रच दिया खूनी खेल!
- सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, मोहब्बत बनी मौत की वजह
मुंबई: गोरेगांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी रंजू चौहान (28) समेत दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का प्रेमी शाहरुख़ अब भी फरार है।
रात में सोते हुए पति की कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार, रंजू चौहान ने अपने प्रेमी शाहरुख़ और उसके दो दोस्तों—मुईनुद्दीन व शिवदास प्रसाद—के साथ मिलकर अपने पति चंद्रशेखर (38) की सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को हत्या के 24 घंटे के भीतर ही सुराग मिल गए, जिससे इस हत्याकांड का खुलासा हो गया।
मोहब्बत बनी मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि रंजू और शाहरुख़ की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे घंटों फोन पर बातें करने लगे। शाहरुख़ अक्सर चंद्रशेखर की गैरमौजूदगी में रंजू से मिलने उसके घर जाता था। इतना ही नहीं, वह उसके बच्चों से भी दोस्ताना व्यवहार करता था और उन्हें बाहर घुमाने ले जाता था।
लोकेशन से खुला हत्या का राज
घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें रंजू, मुईनुद्दीन और शिवदास की लोकेशन उसी समय चंद्रशेखर के घर पर मिली। पुलिस को यहीं से शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। फिलहाल, पुलिस शाहरुख़ की तलाश में जुटी हुई है।