प्रेस क्लब और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम और एसपी को शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
शाहबाद (रामपुर)सम्पूर्ण समाधान दिवस में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आफताब के नेतृत्व में नगर में पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब और पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर डीएम जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से नगर क्षेत्र में नगर पंचायत की ओर से पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब बनाने की मांग की गई है वहीं कवरेज के दौरान पत्रकारों पर आए दिन होने वाले हमलों को लेकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए पत्रकारों के साथ होने वाली छोटी मोटी घटनाओं को गंभीरता से लेने की मांग की गई।
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में संस्थापक अंकित गुप्ता, महासचिव सिफत मियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खां, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन, प्रवक्ता शाहनवाज अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश शंकर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, नेहा गुप्ता,सचिव शावेज़ छोटे, सचिव वीरेंद्र सिंह, फहीम आतिश, इरफान मलिक, जिकरा बी आदि मौजूद रहे।