सैफनी/रामपुर (जदीद न्यूज़)-:मुसीबत में इंसान ही इंसान के काम आता है गुलफशा को गम्भीर हालत में मुरादाबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जाँच के उपरांत महिला के शरीर में केवल ग्यारह हज़ार प्लेटलेट्स (एक स्वस्थ व्यक्ति में डेढ़ लाख से लेकर साढ़े चार लाख तक प्लेटलेट्स पाए जाते हैं) पाए गए महिला को तत्काल में प्लेटलेट्स के जंबो पैक की आवश्यकता थी अन्यथा जान जाने का ख़तरा था, समस्त परिजनों में रक्त ना मिल पाने के बाद परिजनों को किसी ने समाजसेवी हकीम बादशाह खान द्वारा संचालित निशुल्क रक्तदान ग्रुप ब्लड डोनेट फॉर ह्युमैनिटी से संपर्क करने को कहा, सम्पर्क होने पर मरीज़ की दयनीय स्थिति को देखते हुए रात में ही असदपुर निवासी ग्रुप मेंबर मौलाना सुलेमान पाशा ने तुरंत मुरादाबाद स्थित श्री साई ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया, रक्त मिल जाने पर परिजनों ने आभार व्यक्त किया !
ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंजीनियर जुबैर मलिक ने बताया कि हमारे ग्रुप का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के आभाव में दम ना तोड़े इसके लिए हमारा ग्रुप लगातार रक्तदान कर रहा है, हमारी ये सेवा हर धर्म व हर जाति के व्यक्ति के लिए पूर्णतः निशुल्क है !