फूल तोड़ने गया किशोर पानी में डूबकर मौत ,मचा कोहरम
शाहाबाद (रामपुर)शहाबाद क्षेत्र के ग्राम मड़ियां तुलसी में सोमवार को एक 17 वर्ष का किशोर फूल तोड़ने के लिए तालाब में घुसा अधिक पानी में पहुंचने के कारण वह डूबने लगा मौके पर मौजूद लोगों ने किशोर के डूबने की सूचना परिजनों को दी परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रशासन में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार व क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार पांडे दोनों सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस की मदद से किशोर को निकाला जब तक किशोर की मौत हो गई थी करने किशोर का नाम इमरान पुत्र कल्लू उम्र 17वर्ष थी जो कि 11वीं क्लास का छात्र था छात्र की लाश को बाहर निकाल कर अधिकारियों ने पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कराई इस पर मृतक परियों ने किसी भी कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के लिए मन कर दिया इस पर उपाधिकारी एवं क्षेत्र अधिकारी ने पोस्टमार्टम को रोक दिया और मृतक के परिवार को ढाढस बांदा और मोहल्ले एवं ग्राम वासियों को उप जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि अधिक पानी से एवं तालाब से बच्चों को दूर रखें और इस प्रकार की घटनाओं से बचें l