बछवाड़ा के कार्यपालक सहायक की कोरोना से मौत

बछवाड़ा/बेगूसराय/सं:-
प्रखंड सहकारिता कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार ठाकुर की मौत मंगलवार को हो गई। बछवाड़ा बीडीओ पुजा कुमारी नें उक्त कार्यपालक सहायक की मौत के खबरों की पुष्टि करते हुए बताया कि वे विगत कई दिनों से कोरोना पाॅजिटिव थे, कोरोना पाॅज़िटिव होने के पश्चात वे होम क्वारंटाइन में रह रहे थे। जबकि बछवाड़ा बीसीओ कमलेश कुमार राय नें बताया कि उक्त कार्यपालक सहायक टायफाइड की बीमारी से भी ग्रसीत थे। वर्तमान में उनका इलाज रमेश कुमार से चल रहा था। मगर स्थिति काफी बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। साथ हीं उन्होंने बताया कि उक्त कार्यपालक सहायक से हमलोगों का आत्मिय लगाव था। उनके दो बच्चे क्रमश: एक एवं एक पुत्री के सर से पिता का साया तो छीना हीं, साथ हीं हमलोगो वें एक सहकर्मी को सदा के लिए खो दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here