राकेश यादव:-

बछवाड़ा (बेगूसराय) :- थाना क्षेत्र के मरांची गांव के एक घर में हुए बम विस्फोट के मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

मामले को लेकर डीएसपी ओमप्रकाश नें घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त घर को सील कर दिया गया है, जहां रविवार की देर शाम विस्फोट हुआ था। बताते चलें कि मंराची गांव में रविवार की शाम हुए बम बिस्फोट में जहां एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, वही एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी।

मामले को लेकर मंराची गांव निवासी सुमंत कुमार ईश्वर ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होने आवेदन में कहा है कि हम अपने बच्चों के साथ घर में थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने बम फेंंक दिया। बम बिस्फोट होने से हम किसी तरह बच गये लेकिन हमारे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये।

वहीं घटना के दौरान पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी व पुत्री को घायलावस्था में इलाज़ कराया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा घर को पुरी शील कर दिया गया है। मामले को लेकर तेघरा डीएसपी नें बताया कि घर शील के उपरांत तकनीकी जांच टीम को सुचित किया जा रहा है। तकनीकी जांच टीम के जांच के बाद हीं मामले का खुलासा किया जाएगा। जबकि

ग्रामीणों नें घर में रखे बम ब्लास्ट होने की आंशका जाहिर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here