राकेश यादव

बछवाड़ा (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरूवार की शाम बाइक की टक्कर से सड़क पार कर रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही तेज रफ़्तार बाइक ने  चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी ।टक्कर तेज रहने के कारण सड़क पार कर रहा युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिस कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत  हो गयी। मृतक की पहचान चिरंजीवीपुर गांव निवासी निशाउद्धीन के 25 वर्षीय पुत्र मो मुर्शिद के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था वह मजदूरी करके लौटने के दौरान सड़क पार करके अपने घर जा रहा था। वही टक्कर मार कर भाग रहे बाइक चालक को ग्रामीणों ने खदेर कर पकड़ा।  युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयाश कर रही थे। समाचार प्रेषण तक जाम लगा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here