शाहाबाद (रामपुर )6 दिसंबर अयोध्या प्रकरण को लेकर नगर शाहबाद में माहौल को शांत बनाने के लिए और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी ने एसएसआई वा सभी एस आई एवं कोतवाली शाहाबाद का समस्त स्टाफ को लेकर नगर में एक पैदल मार्च निकाला
और बीच-बीच में लोगों से कहां कि 6 दिसंबर अयोध्या प्रकरण में आप सभी प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
अगर कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करें तो उसको समझाएं अगर जरूरत पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचना दें फ्लैग मार्च के दौरान रोड पर दुकानदारों ने जो अतिक्रमण कर रखा है उसको दूर कराया और आगे हिदायत दी कि अतिक्रमण दोबारा ना करें
यह फ्लैग मार्च नगर कोतवाली से शुरू होकर मेन मार्केट में बजरंग चौक होता हुआ बंगाली चौक के रास्ते बिलारी बस स्टैंड से होकर नोएडा खाने से होता हुआ पुणे नगर कोतवाली में पहुंचकर समाप्त हुआ इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के साथ एस आइ राजीव कुमार, एस आई नरेंद्र सिंह, दुष्यंत सिंह, अब्दुल मुतालिव, नरेंद्र सिंह, खान चंद सिंह, अमित कुमार आदि समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा