“बालिका सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु सरकारी योजनाएं” विषय पर हुई ई-संगोष्ठी।
रज़ा डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का धूमधाम से हुआ शुभारंभ।
रामपुर(मुजाहिद खान):राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के मेगा अभियान मिशन शक्ति की 10 दिवसीय विशेष गतिविधियों के अंतर्गत “बालिका सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु सरकारी योजनाएं” विषय पर ई संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य शास्ता डॉ विनीता सिंह ने कहा की आज की नारी पुरषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भूमिका निभा रही है एवं महिला सशक्तिकरण हेतु आयोजित की जा रही विशेष गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
ई-संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ0 अरविंद कुमार ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।इंद्रधनुष योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कन्या सुमंगला योजना,सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,उज्वला योजना,मातृत्व सहायता योजना आदि के द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाई जा रही हैं।जिससे कि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके।महिलाओं के स्वास्थ्य,पोषण एवं आर्थिक समृद्धि को ध्यान में रखकर उक्त योजनाएं संचालित की जा रही है।प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय ने कहा कि मिशन शक्ति के द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना है एवं सम्मान एवं सुरक्षा हेतु परिवेश उपलब्ध कराना है।
डॉ० मुजाहिद अली के द्वारा बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया एवं बालिकाओ को सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई गयी।ई संगोष्ठी में मंच संचालन डॉ सैयद अरशद रिजवी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ माणिक रस्तोगी द्वारा किया गया।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “छात्राओं को मनोवैज्ञानिक परामर्श “विषय पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ0 अजय विक्रम ने छात्राओ को विधिक जानकारी दी एवं छात्राओं द्वारा पूछी गयी उनकी विभिन्न समस्याओं से संबंधित उनके निदान और परामर्श दिए गए।डॉ0 अजीता रानी ने भी छात्राओं को मानसिक स्थिति से उबरने के उपाय बनाये।इस अवसर पर संयोजिका डा0 रेनू ने कार्यस्थल पर महिला के साथ होने वाले उत्पीड़न/अपराध के सम्बंध में जानकारी दी।परामर्श सत्र मे डॉ0 मीनाक्षी गुप्ता,डॉ अजय विक्रम,डॉ0 निधि गुप्ता,डॉ0 मोनिका खन्ना,डॉ0 विनीता सिंह,डॉ0 प्रवेश कुमार उपस्थित रहे l
ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग रूम में रज़ा डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।लाइव प्रश्नोत्तर सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अपनी परेशानियों का मार्गदर्शन करने के लिए पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याएं बताई तथा अधीक्षक ने छात्राओं की समस्याओं का निराकरण किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का धूमधाम से शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि डॉक्टर आरपी यादव प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ने ध्वजारोहण कर वार्षिक खेलों का आगाज किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय ने वार्षिक कीड़ा समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं पूर्ण मनोयोग से इन खेलों में अपनी सहभागिता करें क्योंकि स्वस्थ खेल प्रति स्पर्धाओं के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है।
मुख्य अतिथि डॉ0 आरपी यादव ने कहा कि जब कोई भी कार्य मेहनत एवं पूर्ण निष्ठा से किया जाता है तो उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है।इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं पूर्ण मनोयोग,मेहनत और लगन से खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे तो आपको जीत अवश्य मिलेगी।वार्षिक क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिवस में दौड़,भाला एवं गोला प्रक्षेपण प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।जिसमें 100 मीटर दौड़ में प्रथम दीपा,द्वितीय सोनी महतो तथा तृतीय स्थान पर विधि प्रजापति रही।
400 मीटर छात्र वर्ग में मुकेश ने प्रथम,राजकुमार ने द्वितीय तथा बंसीलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में कु.दीपा ने प्रथम,सोनी महतो ने द्वितीय तथा विधि प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में राजकुमार ने प्रथम,मुकेश ने द्वितीय तथा बंसीलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर छात्र दौड़ प्रतियोगिता में अजय बाबू प्रथम,जितेश कुमार द्वितीय और सागर तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में दीपक प्रथम,स्वाति सिंह द्वितीय और निस्बा तृतीय स्थान पर रहीं।
गोला प्रक्षेपण छात्र वर्ग प्रतियोगिता में मौ0 इमरान प्रथम,विकास कुमार द्वितीय और विकास सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जबकि गोला प्रक्षेपण छात्रा प्रतियोगिता में मनीषा सागर प्रथम,द्वितीय और पूजा सैनी तृतीय स्थान पर रही।
भाला प्रक्षेपण छात्र प्रतियोगिता में मनोज कुमार प्रथम,विवेक कुमार सिंह द्वितीय तथा विकास कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
भाला प्रक्षेपण छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में आरती प्रथम,मनीषा सागर द्वितीय और सुधा तृतीय स्थान पर विजयी रही।