शाहाबाद (रामपुर) बीते दिन  बिजली घर में  उपखंड अधिकारी को वीर भगत सिंह युवा मोर्चे के लोगों ने अध्यक्ष रजत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को शाहबाद बिजली घर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की गई है।

         अध्यक्ष रजत कुमार का कहना है कि बिजली आपूर्ति न होने से खेतों में धान की फसलों में पानी नहीं लग पा रहा हैं। बिजली आपूर्ति न होने से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं जिससे फसलें सूख रही हैं। लोगो का कहना है कि बिजली न आने से रात को गर्मी की बजह से सो भी नहीं पा रहे हैं। वहीं पीने के पानी की समस्या भी गंभीर है।

         ग्रामीणों ने मांग की है कि गांवों को कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। बिजली किसान, व्यापारी सभी को रुला रही है। रात की कटौती से लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। इसका असर दिन के कामों में पड़ रहा है। नींद पूरी न होने से लोगों का स्वभाव चिड़चिड़ा होता जा रहा है। उधर, फसलों की सिंचाई न होने से किसान चिंतित हैं। बिजली न आने से फ्रिज बेकार साबित हो रहे हैं। मेडिकल स्टोर में दवाएं खराब हो रही हैं। घरों में सुबह पेयजल की किल्लत हो जाती है। सुबह उठो तो अंधेरा, शाम को सो तब भी बिजली नहीं।

      एसडीओ शाहबाद आदित्य प्रकाश दिवाकर ने मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द निस्तराण करने का आश्वासन दिया हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के प्रबंधक आकाश शंकर, प्रवक्ता सत्येन्द्र यादव, सचिव आदित्य चड्ढा, युवा नेता रणजीत चौधरी आदि लोग मौजुद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here