गिरफ्तार बदमाश एंव उनसे बरामद हुए हथियार दिखाती पुलिस :jadid news

बछवाडा़(बेगूसराय): यूपी बिहार की लॉ एण्ड आर्डर की पतली हालत तो सभी जानते हैं  फिर इन बुरे हालत में पुलिस ने जो सजगता दिखाई है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है, पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ वाहन मालिक की सजगता के कारण लूट कांड के मात्र तीन घंटे के भीतर ही लूटी गयी पिकअप वैन के साथ तीनों लुटेरों को भी धर दबोचा।

 24 अगस्त की शाम माल वाहक पिकअप पर 60बोरी धनिया लोड कर व्यापारी पप्पू कुमार के साथ चालक सुरेश कुमार बख्तियापुर (पटना) से समस्तीपुर मंडी के लिए निकला था। इसी क्रम में लगभग 12बजे रात्रि को महारानी लाइन होटल (तेघरा)व्यापारी व चालक खाना खाने रूका। भोजन करने के पश्चात पुनः समस्तीपुर के लिए चाला रास्ते में मुरलीटोल टाॅल प्लाजा क्राॅस करने बाद एक केओभी कार पीछा करने लगा। कुछ दूर निकलने पर माल वाहक पिकअप को ओवरटेक कर रोका। पिकअप के रूकते ही कार से आधे दर्जन लुटेरों नें उतरकर अचानक ही मारपीट करना शुरू कर दी एवं हथियार के बल पर व्यापारी एवं चालक को उतारकर अपनी गाड़ी में लेकर चल पड़े।

तभी एक लुटेरे ने पिकअप को अपने कब्जे में किया और लेकर चल पड़ा। इधर वाहन मालिक को गाड़ी में लगे जीपीएस के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि माल वाहक पीकअप निर्धारित रूट को छोड़ चुका है। तत्पश्चात उसने इसकी सुचना बछ थाने को दी। 

 लुटेरों ने व्यापारी व चालक की आंख पर कपड़ा बांध  व उनके मोबाईल फोन छीन कर घंटों इधर उधर घुमाते रहे। इस क्रम में लुटेरों नें व्यापारी एवं चालक को सरायरंजन घुमाते घुमाते सरायरंजन बहियार में ले जाकर छोड़ दिया। तत्पश्चात उक्त दोनों अपहृत अन्य राहगीरों की मदद से बछवाडा़ पहुंच कर पुलिस के समक्ष बयान कर सका।

बछवाडा़ थाने की पुलिस नें जीपीएस लोकेशन के आधार पर लुटी गयी माल गाड़ी पिकअप के साथ तीन लुटेरे क्रमशः मियारी सरायरंजन निवासी राजन कुमार, झखरा सरायरंजन निवासी गनेश कुमार झा, बाजितपुर मियारी निवासी मिशाल कुमार को भी गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य क्रमशः शीतलपट्टी निवासी मंजय लाल राय, मियारी निवासी रंजीत कुमार एवं मंजय का रिश्तेदार राकेश कुमार फरार होने में सफल रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here