कोरोना संकट के बड़ते हुए मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 6 सितंबर कर दिया हैl राज्य सरकार की बैठक के बाद गृह विभाग के आदेश के अनुसार 30 जुलाई से लागू हुए लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ाया जा रहा है राज्य में कोरोना के बड़ते हुए मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है गृह मंत्रालय के अनुसार पिछले आदेश की पाबंदियां आगे भी जारी रहेंगी
15 अगस्त तक जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब एक लाख के पार चले गये हैं पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और मरीजों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को 515 पहुंच गई स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई अब तक इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढकर 515 हो गयी है.