बी0 आर0 सी0 शाहाबाद में विभिन्न मांगों को ले कर ज्ञापन दिया 

शाहाबाद (rampur)बी 0आर0 सी0 पर राष्टीय शैक्षिक महा संघ के जिला उपाध्यक्ष/ब्लॉक सहसंयोजक अज़ीम खान के नैतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित एस0 आर0 जी0 प्रदीप भटनागर एवं अमीर अली जी को विभिन्न समस्याओं सी0 सी0 एल0 मेटरनिटी लिव लम्बित एरियर 12460 शिक्षकों के वेतन से संबंधित ज्ञापन सौपा गया  l

इस मोके पर डॉ वसीम ब्लॉक सयोजक अनूप पटेल,  ब्लॉक सह सयोजक आमिर अली, सुविधा रानी ,माशाअल्लाह, हितेन्द्र पाल सिंह, उमेश कुमार ,दीपक सागवान ,फूल सिंह ,ज्ञानेश मिश्रा, देवेंद्र कुमार ,अनुज कुमार ,अनिल यादव ,आशिष कुमार सिंह ,शुभम शर्मा ,राजेश सिंह  आदि मौजूद  रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here