बदायूं| चालक को झपकी लगने से ट्रक बेकाबू हो कर मंदिर में घुस गया जिस से मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत य़ह रही कि हादसे के वक्त कोई व्यक्ति मंदिर परिसर में मोजूद नहीं था जिस से बड़ा हादसा होते होते टल गया.
ग्रामीणों के हंगामा करने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल पंकज लवनिया ने ट्रक चालक मोहम्मद उमर निवासी शाहाबाद जिला रामपुर को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि झपकी लगने से ट्रक बेकाबू हो गया था जिस की वजह से य़ह दुर्घटना हुई थी. कोतवाल के समझाने पर गाँव वाले शांत हो गए.