राकेश कु० यादव

बछवाड़ा (बेगूसराय बिहार) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित आजादनगर गांव में बाबा चौहरमल मंदिर परिसर से शनिवार की सुबह कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा के साथ ही पांच दिवसीय चौहरमल महोत्सव आरम्भ किया गया. कलश शोभायात्रा के दौरान क्षेत्र के हजारों महिला-पुरुष वृद्ध एवं बच्चे ने बैंड-बाजे के साथ भक्तिमय माहौल में भाग लिए. कीर्तन एवं ढोल मजीरे के धुन पर सभी जम कर नाच रहे थे. कई युवा लाठी-भाले एवं तलवार के साथ कई अलग-अलग तरह के करतब भी दिखा रहे थे.

भव्य कलश यात्रा के साथ चौहरमल मेला शुरू। विडियो देखें
शोभायात्रा में भाग लेती कुवारी कन्याएं. फोटो जदीद न्यूज़ रिपोर्ट राकेश कु० यादव

शोभायात्रा के दौरान करीब 551 की संख्या में कुवारी कन्याएं लाल रंग के नए वस्त्र में सर पर कलश रख भाग लिए. कलश शोभायात्रा के दौरान पुरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ था. शोभा यात्रा को रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव से बाबा चौहरमल मंदिर परिसर से शुरू कर थाना रोड, बछवाड़ा बाजार होते हुए झमटिया गंगा घाट पहुंचकर पूजा पाठ कर गंगा जल लेकर पुनः झमटिया गांव होते हुए पूजा स्थल पर पहुंचा. पूजा के दौरान चौहरमल मेले का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद् सदस्य सह जिला शिक्षा समिति सदस्य दुलारचन्द्र सहनी ने फीता काटकर किया.

चौहरमल मेला समिति के संयोजक एवं मंदिर समिति के मुख्य सलाहकार मधुसुदन पासवान ने बताया कि मेला 18 मई से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलेगा और 22 मई को मेला का समापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेला के दौरान प्रत्येक दिन धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

चौहरमल महोत्सव को लेकर सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है. वहीं मेला में आने वाले श्रधालुओं के लिए शुद्ध पेयजल का भी व्यवस्था रहेगा. कलश शोभायात्रा में मंदिर समिति के मुखिया जगतारिणी देवी,पूर्व जिला परिषद रामोद कुंवर राजद नेता अरुण यादव,कुमार रुपेश,मनोज सहनी,उमेश यादव,जय जय राम कुंवर,मुखिया राजीव पासवान,नरेश पासवान,राजीव रंजन,सिकंदर कुमार,जय किशुन ठाकुर,बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.

विडियो देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here