भाकियू ने अधिकारियों की मिली भगत से खुलेआम अवैध खनन का लगाया आरोप , दी खुली चेतावनी
शाहाबाद (रामपुर) सरकार अवैध खनन को लेकर बहुत सख्त है लेकिन अवैध खनन माफिया सरकार को ठेंगा दिखाते हुए मानक से अधिक नगर में खुले आम धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं और अधिकारी इस अवैध खनन से बिल्कुल अंजान बने हुए हैं जेसे अधिकारियों को बिल्कुल खबर नहीं आरोप है कि सब कुछ मिली भगत से खुले आम काम को अंजाम दिया जा रहा है
जिसको लेकर शाहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष खुशीराम यादव के नेतृत्व में ग्राम ढकुरिया के ग्रामीणों ने ग्राम ढाकुरिया में हो रहा अवैध खनन का विरोध करते हुए एसडीएम शाहाबाद व तहसीलदार शाहाबाद को अवगत करा कर शिकायत भी की आप है कि जहां से खनन हो रहा है वहां पर मानक से अधिक मिट्टी उठाई जा रही है और वहां पर नजदीक में रामगंगा है और एक मंदिर भी है और वहां पर एक जरत भी बताई जाती है और मौके पर जाकर सभी ग्रामीणों ने विरोध जताया और साथ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने कहा कि अगर खनन बंद नहीं हुआ तो ग्राम ढकुरिया से ही आंदोलन शुरू किया जाएगा आंदोलन की जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी
प्रदेश सचिव दरियाव सिंह यादव ,जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह यादव,युवा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव,खुशीराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष ,चौधरी सुंदर सिंह तहसील अध्यक्ष, रामदास मोरिया जिला सलाहकार,नाजिम सिद्दीकी जिला सचिव
प्रमोद यादव युवा मंडल महासचिव,सत्येंद्र यादव विपिन यादव युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
विजयपाल सिंह यादव
ओम प्रकाश सिंह साबिर भारत सिंह जितेंद्र धनपाल सिंह हरि ओम रणवीर सिंह धनवीर सिंह अश्वनी हरिओम केंद्रपाल अशोक अहमद हसन धर्मपाल सिंह ओंकार सिंह हरपाल धर्मेंद्र वीर सिंह आदि किसान मौजूद रहे l