भाकियू भानु की मासिक पंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों के पहुंचने की अपील की।
शाहबाद (रामपुर)रविवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत मरहूम पूर्व रिटायर मास्टर उनके पुत्र भारतीय किसान यूनियन भानू के तहसील अध्यक्ष अकरम खा के आवास पर आयोजित की गई किसानों की समस्याओं को लेकर 24 फरवरी को रामपुर में मासिक पंचायत में ज्यादा से ज्यादा किसानों के पहुंचने की अपील की और तहसील व जिले की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन दिया जाएगा ज्ञापन में मुख्य मांग रखी जाएगी किसान का पूर्ण रूप से कर्ज माफ नगर पंचायत शाहाबाद में गौशाला का निर्माण कराया जाए और बिजली विभाग का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है सरकार द्वारा जल मिशन जीवन के तहत टंकी का निर्माण कराया गया था गर्मी का समय करीब है किसी भी गांव में जल जीवन मिशन के तहत टंकी वह शुद्ध पेय जल अभी ग्रामीणों को नहीं पहुंच पा रहा है l
पंचायत में जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य ,हरीकिशोर ,आकिल खान, राजकुमार सागर, इम्तियाज़ खान, आरिफ खान ,चांद मोहम्मद, विद्याराम ,चंद्रपाल ,रामचंद्र सिंह मौर्य, हरि सिंह सागर ,शकील अहमद, मलिक ,अबरार मलिक, रुस्तम अली, जावेद खान, विक्रम सिंह नन्नू सिंह अकबर अली आदि किसान मौजूद रहे l