भाकियू भानु गुट ने किसानों की समस्या को लेकर सौपा ज्ञापन
शाहाबाद (रामपुर )दिनांक 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत का आयोजन निरीक्षण भवन शाहाबाद में किया गया शाहाबाद क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा शाहाबाद कस्बा क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों को सप्लाई स्पेक्टर के यहां जो प्राइवेट कर्मचारी तैनात है उनके द्वारा 1000 से डेढ़ हजार रुपए लेकर राशन कार्डों को कटा ब जोड़ा जा रहा है इसकी जांच तुरंत कराई जाए ग्राम पारो ता मैं कृषि विज्ञान केंद्र बनाया जाए जिससे सभी क्षेत्र के किसानों को सुविधा व जानकारी मिल सके बड़ा गांव में भाकियू भानु के तहसील युवा उपाध्यक्ष पर सेफ़नी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है जो की निराधार है उसे मुकदमे की जांच कर कर खत्म किया जाए खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवासों की जांच सही से नहीं कराई जा रही है जांच सही कराई जाए हर गरीब किसान मजदूर पात्र को आवास मिल सके l
इस मौके पर बाबा सुरेंद्र सिंह रामनाथ मौर्य आकिल खा अबरार मलिक फखरुद्दीन मलिक हरिश्चंद्र सागर भूरे सागर राजपाल सागर हरकिशोर मौर्य हरपाल मौर्य विद्याराम पाल इंद्रपाल सागर अनिल पाल बृजेश सिंह शाहिद खान आदिल खान ताहिर खान इंद्रपाल सिंह सागर ठाकुर विशंभर सिंह कृपाल सिंह यादव झंडू सिंह यादव वीरेंद्र सिंह यादव इम्तियाज़ खान इदरीश खान आदि किसान मौजूद रहे l