रामपुर (जदीद न्यूज़ )l इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला सदर फारूक़ मियां ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भाजपा के मुस्लिम नेता कहलवाने वाले डा तनवीर क्या हकीकत में मुस्लिम नेता है?अगर हैं तो भाजपा में क्या कर रहे हैं।कहा कि भाजपा में कभी भी मुस्लिम नेता नहीं हो सकता है।

कयोकि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी है और आरएसएस की ही राजनीतिक शाखा है।कहा कि डॉ तनवीर अगर मुसलमानों के नेता होते तो मुसलमानों के बीच होते।वो तो आर एस एस की विचार धारा के साथ चलने वाले एक ढोंगी है।कहा कि डॉ तनवीर अपनी निजी लड़ाई लड़ रहे हैं इसका सबूत खुद उनके अलफाज़ है।

21 दिसम्बर 2019 को रामपुर में एनआरसी व सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में जिन रामपुर वासियों के नाम की एफआईआर दर्ज की गयी है उसमें भी डॉ तनवीर अपनी दुश्मनी निकाल रहे हैं।क्योंकि उस बवाल में सभी रामपुर वासी बेगुनाह है और इसके गुनाहगार और लोग हैं।

जिसका नाम नहीं ले रहे हैं।अब तक हुई या अब हो रही कार्यवाई भी एक साज़िश का हिस्सा है।क्योंकि भाजपा व उसका साथ देने वाले मीर जाफर और मीर क़ासिम रामपुर वासियों के खिलाफ साज़िश रच रहे हैं।फारूक़ मियां ने कहा कि भाजपा सरकार में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जोकि चिंता का विषय है उनहोंने कहा कि रामपुर वासियों को ऐसे ढोंगियों से होशियार रहना होगा। कयोकि यह सभी भाजपा में रहकर मुसलमानों के खुले दुशमन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here