रामपुर में 21 दिसम्बर को एनआरसी और सीएए एक्ट के विरोध में हुए बवाल जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी और पुलिस कर्मियों सहित कई घायल भी हुए थे और उपद्रवियों ने कई मोटरसाइकिलो और चार पहिया वाहनों को भी आग के हवाले किया था जिस पर सौ से ज़्यादा लोगो के ख़िलाफ नामज़द और हज़ार से ज़्यादा अज्ञात के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें तीस से ज़्यादा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

भाजपा को सीएए जागरूकता के लिए लेना पड़ा पुलिस का सहारा, आईजी का पैदल गश्त
रामपुर में गश्त करता प्रशासन

घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है जिसमें ख़ासकर जुम्मे की नमाज़ को लेकर कड़ी सुरक्षा रखी जाती है।बवाल के बाद से हर जुम्मे को आला पुलिस अधिकारी खुद रामपुर में मौजूद रहे जिसमें एडीजी बरेली ज़ोन अविनाश चन्द्र ने ख़ुद कमान संभाली थी,और संवेदनशील क्षेत्रो में पैदल मार्च भी किया था।

आज जुमे के दिन आईजी जोन मुरादाबाद रमित शर्मा ख़ुद रामपुर में मौजूद रहे और पैदल मार्च किया।आज जुमे के दिन ही भारतीय जनता पार्टी का सीएए जागरूकता को लेकर निजी होटल में कार्यक्रम था जिसमें कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को शामिल होना था जो बाद में किसी कारणवश कैंसिल हो गया।

कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओ की सीएए जागरूकता पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गी से निकली और लोगो को जागरूक किया गया जोकि अम्बेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुई अभियान में राज्यमंत्री बलदेव औलख के अलावा भाजपा नेता और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने जुम्मे की वजह से हर एक चौराहे पर अर्ध सैनिक बलो के साथ पुलिस तैनात कर रखी थी और पैदल गश्त भी जारी था|

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने कहा रैली अपने तय समय पर शुरू होकर तयशुदा मार्गो से होकर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई और जुमे की नमाज़ भी अपने समय पर ही सभी मस्जिदों में अदा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here