भाजपा ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है टिकटॉक पर एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

नई दिल्ली ( जदीद न्यूज़ ) भाजपा ने टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को हरियाणा के हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. सोनाली फोगाट का नाम भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में शामिल है.

इस सूची में नाम आने के बाद से ही सोनाली फोगाट सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोनाली फोगाट टिकटॉक  पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. वो आज आदमपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। आज ही पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर, जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला व अंबाला सीट से भाजपा नेता अनिल विज भी नामांकन दाखिल करेंगे।

Image result for सोनाली फोगाट

उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें  टिकटॉक पर एक लाख 32 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

गौरतलब है कि सोनाली के पति संजय फोगाट भाजपा नेता थे और उनके निधन के बाद सोनाली भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here