भाजपा जॉइन करने के बाद विधायक मीडिया से रूबरू होते हुए (फोटो ANI)
नई दिल्ली(जदीद न्यूज) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में ज़ीरो से 18 सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल करने वाली बीजेपी ने टीएमसी को एक और करारा झटका दिया है। जिसका जिक्र चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भी की भी था। आज बंगाल में सत्ता धारी पार्टी टीएमसी के दो विधायक और 50 के करीब पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। 2017 में बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के पूर्व दिग्गज नेता मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय समेत तीन विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। एक विधायक वामपंथी दल सीपीएम का है। उनके अलावा विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य, सीपीएम के विधायक देवेंद्र रॉय ने भी पार्टी की सदस्यता ली।
बीजेपी में इन नेताओं के शामिल होने के बाद दोनों दलों में तनाव और भड़क सकता है। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बीजेपी और आक्रामकता के साथ टीएमसी और ममता को चुनौती देने के मूड में दिख रही है। कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे मुकुल रॉय के नेतृत्व में बीजेपी टीएमसी के नेताओं को अपने पाले में खड़ा करने की कोशिश कर रही है।
Two TMC MLAs and one CPM MLA from West Bengal join BJP at party headquarters in Delhi. More than 50 Councillors also join BJP pic.twitter.com/9cJ0gTn9FC
— ANI (@ANI) May 28, 2019
रॉय खुद 2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे। मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु को टीएमसी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पहले ही सस्पेंड कर चुकी है।