नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा उम्मीदवार आतंकवादी घटना की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग ने तीन दिन तक प्रचार करने से रोक लगा दी है। मालेगांव बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर शहीद एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद पर की गई टिपणियों के लिए रोक लगाई गई है। ये रोक गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी। उनके बयानों को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। इस पर बयान देते हुए प्रज्ञा ने कहा कि कोई बात नहीं मैं तो उसका सम्मान करती हूं।
BJP candidate from Bhopal, Pragya Singh Thakur on EC banning her from campaigning for 3 days: Koi baat nahi, main toh uska samman karti hoon. pic.twitter.com/TbUxxk2dmO
— ANI (@ANI) May 1, 2019
आतंकवाद की आरोपी प्रज्ञा पर बेन क्यों लगा
टीवी चैनल से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह बाबरी मस्जिद ढांचे पर चढ़ीं और उसे गिराने में मदद की। उन्होंने यह भी कहा कि अब उसी जगह पर राम मंदिर बनाया जाएगा जहां बाबरी मस्जिद मौजूद थी। उनके इस बयान के लिए पिछले दिनों चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी थमाया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने किसी जाति, धर्म, समुदाय, भाषा आदि इत्यादि के मध्य उन्माद या धार्मिक भावनाओं को आहत करने अथवा ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कोई बयान नहीं दिया। मेरा बयान मेरी स्वयं की अंतरात्मा की आवाज को व्यक्त करता है।
मालेगांव बम विस्फोट की फ़ाइल फोटो
दूसरी ओर प्रज्ञा ने मालेगांव बम विस्फोट में गिरफ्तारी के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप हेमंत करकरे पर लगाया था। उन्होंने कहा था, ‘उन दिनों मैं मुंबई जेल में थी। जांच आयोग ने सुनवाई के दौरान एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि जब प्रज्ञा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है तो उन्हें छोड़ क्यों नहीं देते।
यह भी पढे: पुलिस कस्टडी में मोत, घर वालों ने शव लेने से किया इंकार
तब हेमंत ने कई तरह के सवाल पूछे, जिस पर मैंने कहा कि इसे भगवान जाने। इस पर करकरे ने कहा कि तो, क्या मुझे भगवान के पास जाना होगा। उस समय मैंने करकरे से कहा था कि तेरा सर्वनाश होगा, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था और सवा माह के भीतर ही आतंकवादियों ने उसे मार दिया था। हिंदू मान्यता है कि परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होने पर सवा माह का सूतक लगता है। जिस दिन करकरे ने सवाल किए, उसी दिन से उस पर सूतक लग गया था, जिसका अंत आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से हुआ।’
मगर चुनाव आयोग ने इस जवाब से संतुष्ट ना होते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर तीन दिन का बेन लगा दिया है।
( जदीद न्यूज से जुड़े रहने के लिए आप यहां क्लिक करे . आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. अपने आस पास की ख़बरें हमें 9457039194 पर वहाट्स अप करें )