राकेश कु० यादव
बछवाडा़ (बेगूसराय) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषित संगठन पर्व को लेकर भाजपा कार्यकर्ता शहरी क्षेत्र हीं नहीं गांव की गलियों से लेकर खेत खलिहानों तक सक्रिय देखे जा रहे हैं। मंगलवार को पुर्व मंत्री भोला सिंह की पुत्र वधु वंदना सिंह अपने साथियो के साथ बछवाडा़ के रूदौली गांव में पार्टी के सदस्यता अभियान में मशगूल देखने को मिलीं। दस दौरान प्रदेश कार्य समिति के सदस्या वंदना नें बताया कि पार्टी द्वारा सदस्या अभियान तो चलाया जा रहा है, मगर मेरा यह लक्ष्य है कि गांव की गलियों में रहने वाले खेतिहर मजदूर, किसानों, छात्र एवं नौजवानों को पार्टी के साथ-साथ मुख्यधारा से जोड़ने का भी लक्ष्य है। मौके पर पुर्व मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह, पुर्व मंडल अध्यक्ष शैलेश सिंह नेपाली, समाजसेवी दिगंबर चौधरी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन कुमार पवनदेव, अनुसुचित मंच के नेता संजय चौधरी, कृष्ण कुमार सुलेमानी, सुनीता देवी समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।