रामपुर l (जदीद न्यूज) भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकैत एक बहुत सच्चे ईमानदार और जुझार व्यक्ति थे जिन्होंने सारा जीवन किसानों के लिए और किसानों के हितों के लिए लड़ते हुए गुजार दिया और बड़े बड़े आंदोलन किये आज उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए नरेश टिकैत भी किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
जब जब किसानों पर सरकारों द्वारा जुल्म किया जाता है नरेश टिकैत अपने पूरे परिवार के साथ किसानों के बीच खड़े हो जाते हैं।और उन किसानों का हक दिलवाने के लिए कभी किसी तरीके से पीछे नहीं हटते।
आज जन्मदिन के मौके पर सभी किसानों और जिला कार्यकारिणी ने उनके लंबे जीवन के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगी और कहा कि हमारे अध्यक्ष सदा हमारे बीच बने रहे। इस मौके पर बड़ी तादाद में भाकियू के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।