भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
शाहबाद (रामपुर)भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को तयशुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन भानू से जुड़े किसान व पदाधिकारी तहसील क्षेत्र की समस्त समस्याओ लेकर उप तहसीलदार शाहबाद को ज्ञापन सौंपा जिसमें
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा। आदेश हुआ था वर्षा के कारण जो किसान की फसल नष्ट हुई थी उसका मुआवजा अभी नहीं मिल पा रहा है जल्द ही किसानों को नष्ट फसल का मुआवजा दिलवाया जाए
,भगवतीपुर निकट अहमदनगर में कल पट रियल स्टेट बीमा नामक कंपनी की लगभग 10 एकड़ जमीन है जो कि मौजूदा हालात में 5 एकड़ है कंपनी ने गरीब किसानों का पैसा इकट्ठा कर उस जमीन को अपने नाम खरीद लिया और महंगा करके बेच कर भाग गए वही कंपनी छोटे किसान की जमीन को कब्जा दिखाकर उस जमीन को और उचित मूल्य पर बेचना चाहती है भारतीय किसान यूनियन भानु किसी गरीब किसान की जमीन को नहीं छिनने देगी गरीब किसान व मजदूर के हक में लड़ाई लड़ी जाएगी इस समस्या को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ठाकुर भानु प्रताप जी के संज्ञान में बता दिया गया है l,
शाहाबाद नगर में खुलेआम खाई बाढ़ का कार्य बेखौफ होकर चल रहा है ऐसा नहीं है कि शाहाबाद पुलिस की जानकारी में ना हो यह खाई बाढ़ कार्य नगर मोहल्ले जिले दारण में हंसू मियां के मजार पर जाने वाले रास्ते पर नाले पर बनी पुलिया के बराबर में बने मकान पर खुलेआम चल रहा है जो खाईवाल का कार्य कर रहे हैं उनके सूत्र जगह-जगह मोहल्ले में मोबाइल फोन के जरिए यह सूचना देते हैं बाहर से कोई पुलिस टीम गठित होकर कहीं आ न जाए खाईवाल के ठिकानों पर छापेमारी के लिए तो नहीं पहुंच रहा है खाईवाल कार्य से शाहाबाद नगर एवं क्षेत्र के नौजवानों युवाओं पर बुरा असर पहुंच रहा है इसे जनहित में बंद करा कर खाईवाल करने वालों पर पुलिस की गोपनीय टीम बनाकर कार्यवाही की जाए l,
सासन द्वारा रामपुरा में बिजली घर बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है उस पर जल्द से जल्द बिजली विभाग द्वारा कार्य शुरू कराया जाए जैसे क्षेत्र के लोगों को बिजली मुहैया हो सके l,
यह कि ग्राम सागरपुर पर तैनात बिजली विभाग के लाइनमैन द्वारा ग्रामीणों को विद्युत चेकिंग के नाम पर परेशान किया जाता है साथ ही चेकिंग के नाम पर यह कहकर कि तुम्हारे खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा अगर आप पैसे दोगे तो विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं होगा उसके एवज में अवैध वसूली करता है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाए l