भारतीय किसान यूनियन ने खंड विकास अधिकारी  को सोपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

 शाहबाद (रामपुर) सोमवार को पहले से तय शुदा कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन भानू ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी शाहाबाद को 5 सूत्रीय ज्ञापन सोपा ज्ञापन में किसान गरीब मजदूर शाहबाद क्षेत्र की समस्या निम्न प्रकार हैं गेहूं की फसल जमकर तैयार हो चुकी है फसल बचने के लिए आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए और गौशाला भिजवाया जाए ग्राम शेखूपुर में तालाब के किनारे चक रोड बारिश के कारण कट गया रास्ता बिल्कुल खराब है रास्ते को ठीक कराया जाए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत टंकी का कार्य चल रहा है इसमें गली-गली व चक रोड पर नाली खुद कर पाइप डाली गई थी नाली को सही करके पटवाया जाए और रास्ता ठीक किया जाए ग्राम दुरखेड़ा में गरीब की कॉलोनी का पैसा एक किस्त आ गया है और दूसरी किस्त भी रिलीज की जाए शाहबाद क्षेत्र में सर्वे कराकर किसान गरीब मजदूरों के राशन कार्ड बनवाया जाए जिससे गरीब मजदूर अपना जीवन यापन कर सके  l

इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान ,झंडू सिंह रामनाथ मौर्य ,अबरार मलिक, राकेश सिंह ,डांसिंग मौर्य ,हरिश्चंद्र ,लालाराम पाल; शकील भाई, अल्लाह नूर मलिक ,ताहिर खान ,आदिल गिरीश मौर्य ,मिंटू सिंह, शीशपाल मौर्य ,हरिओम मोर्य ,हरकिशोर आदि किसान मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here