भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत कर किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
शाहबाद (रामपुर )मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू ने निरीक्षण भवन शाहबाद में पंचायत का आयोजन कर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा। जिसमे बताया की ग्राम तुरखेड़ा में किसान पुत्र शहीद सैनिक शिवचरण किसान की मूर्ति का शिलान्यास जल्दी कराया जाए और उसके नाम से नाले का निर्माण अधूरा है उसे पूरा किया जाए, ग्राम शेखूपुर में हरकिशोर के खेत तक तालाब के किनारे रास्ता काफी खराब है किसानों को सिंचाई के लिए आने-जाने में परेशानी आती है रास्ते को ठीक किया जाए, विद्युत उपखंड अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में संविदा कर्मियों को वसूली के लिए भेजा गया है जो उपभोक्ताओं को धमका रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है तथा शाहबाद क्षेत्र में आवारा पशुओं व बंदरों से किसान की गन्ना व आलू की फसल को नुकसान पहुंच रहा हैं जिसकी वजह से गन्ना का रकवा कम होता जा रहा है आवारा पशुओं और बंदरों को जल्द से जल्द पकड़वाया जाए। विद्युत की 11000 की लाइन है जिसके नीचे झाड़ी व पेड़ खड़े हैं पेड़ वह झाड़ियों की वजह से विद्युत लाइन में फॉल्ट होते रहते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बिजली समय से न्धी मिल पाती हैं झाड़ी व पेड़ को साफ कराया जाए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बिजली समय से मिल सके।
इस मौके पर झंडू सिंह,कृपाल सिंह, रामनाथ मौर्य,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खान,गुलाम रसूल,रामचरण,हर किशोर,हर प्यारी,अबरार मलिक,अकरम खान, हरिश्चंद्र सिंह,अनिल कुमार,भूर सिंह मौर्य,शकरुद्दीन,आदिल खान,शाहिद,ताहिर असगर अली, अतर सिंह,गेंदल लाल,जगपाल सिंह,विद्याराम,नजीर अहमद, परमाल सिंह,प्रेमपाल सिंह,अशरफ अली,फारूक भाई,नाजिम,सखावत,महावीर आदि किसान मौजूद रहे l