भारतीय किसान यूनियन (भानु)  ने की बड़ा गांव में मासिक पंचायत

 शाहाबाद (रामपुर)भारतीय किसान यूनियन भानु  ने बृहस्पतिवार को किसान पंचायत का आयोजन किया गया स्थित बड़ागांव साप्ताहिक बाजार के पास किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और संगठन का विस्तार किया गया पंचायत जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य की अध्यक्षता में संबोधित करते हुए कहा कि आज के हालात किसान के खराब है क्यूँ कि किसानों का शोषण चरम सीमा पर  है,शाहबाद क्षेत्र में राणा शुगर मिल पर किसानों का 40 करोड़ रुपए का बकाया है और मिल गन्ना किसानों का रुपया नहीं दे पा रही है विद्युत उपखंड अधिकारी के द्वारा शाहबाद क्षेत्र के किसानों का शोषण किया जा रहा है जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र किसने की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं जिस पर अधिकारी किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक समाधान नहीं कर पा रहे हैं किसान यूनियन ne तय किया है कि तहसील शाहाबाद में एक मार्च को मासिक पंचायत में तहसील का घिराव किया जाएगा l

इस मौके पर जिला संगठन मंत्री रामनाथ मौर्य, रामचरण सिंह, हरिशंकर मौर्य ,अभी विद्याराम पाल ,हरकिशोर सिंह, अखिल खान ,अबरार मलिक, शकील अहमद, युवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रेहान ,नुसरत ,इशरत ,नजाकत, फैजान ,ओवैस जावेद, दानिश, अनीश ,शाहिद खान; आदिल, इंद्रपाल सिंह ,ताहिर आदि किसान मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here