भा कि यू ने उप जिलाधिकारी के सामने रखी किसानों की समस्याएं
शाहबाद (रामपुर) सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी उप जिला अधिकारी सुनील कुमार शाहाबाद को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि ऊंचा गांव में बन रही सरकारी गौशाला का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए l
जिससे कि सड़कों पर घूम रहे आवारा गोबांसो को सुरक्षा मिल सके साथ गोबांसों केद्वारा किसानों की फसलों को हो रहा नुकसान से भी बचाया जा सके जब तक ऊंचा गांव गौशाला का निर्माण नहीं होता है तब तक शाहबाद परगना क्षेत्र में घूम रहे आवारा गोबांसो को सा सम्मान पकड़वा कर गौशाला में भिजवाया जाए जिससे कि आए दिन सड़कों पर आवारा गोवंश से हो रहे हादसों से लोग वाहन चालक सुरक्षित रह सके , किसान जो कि रात रात भर जाग कर गोबानसो से अपनी फसल रखा रहे हैं उस से भी निजात मिल सके l
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आकिल अकरम सैफी ,प्रेमपाल, राम तीरथ, अबरार मलिक, निजामुद्दीन और ठेकेदार नंदकिशोरसागर आदि किसान मौजूद थे l