भा कि यू ने पुलिस के भ्रष्टाचार एवं मनमानी के खिलाफ धरने का किया ऐलान
शाहबाद (रामपुर) भारतीय किसान यूनियन ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय शाहाबाद पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें निष्कर्ष निकला कि पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपनी मनमानी पर आमादा है और भ्रष्टाचार चरम पर किए हुए है इसको रोकने के लिए किसान यूनियन ने कोतवाली शाहाबाद पर 28 मार्च को भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठने का ऐलान किया l
जिसमें शाहाबाद पुलिस के द्वारा किए जा रहे मनमानी एवं भ्रष्टाचार को साबित कर के रहेगी यह धरना स्थल कोतवाली शाहबाद के सामने प्रांगण में किया जाएगा यह धरना जब तक जारी रहेगा तब तक सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाएगा l
शाहाबाद पुलिस के भ्रष्टाचार एवं मनमानी को जड़ से उखाड़ने का ऐलान किया है इस धरने में इस धरने में जिला स्तर के पदाधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे
बैठक में शकील अहमद सुरेश नवल किशोर रामदास मौर्य सरफराज हुसैन हक हुसैन संजीव पाल हरचंद सुरजीत रोहतास मदनलाल किशनलाल अनुसार सतवीर सिंह के साथ प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन टिकट दरियाव सिंह यादव आदि मौजूद रहे l