दिल्ली: हिंदुस्तान की तारीख में आज भारतीय पीएम मोदी ने एक अनोखी प्रेस कांफ्रेंस की जो भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमे पत्रकारो के अंदर आने के बाद हाल का दरवाज़ा बंद कर दिया गया जो किन्ही सुरक्षा कारणो से भी हो सकता है, भारत के इतिहास में पहली बार हुआ।

भारत के हर नागरिक को पांच साल से इंतज़ार था कि हमारे पीएम कोई कांफ्रेंस करेंगे या करेंगे तो कब करेंगे, इस का सबसे ज़्यादा इंतज़ार विपक्ष को रहा, जिसका वो बार-बार इल्ज़ाम मोदी एंव उनकी सरकार पर लगाते  भी रहे हैं,आखिरकार इंतज़ार खत्म हुआ और मोदी जी ने अमित शाह के साथ एक बंद हाल में कांफ्रेंस की,जिस पर तमाम नेताओ ने भी टिप्पणी की।

 कांफ्रेंस की शुरुआत अमित शाह के भाषण से हुई, लगभग 23मिनट के भाषण मे उन्होने भाजपा,मोदी, और सरकार की खूब तारीफ की व मोदी के कामो का बखान करते हुए गैस,शौचालय,नमो एप” आदि योजनाओ के साथ साथ अपने “मेरा बूथ सबसे मज़बूत, मै भी चौकीदार” जैसे नारो का भी ज़िक्र किया उसके बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण हल्की हंसी-मज़ाक से शुरु किया(हालांकि वो खुद खुलकर नहीं हंस पाये) और अपनी तारीफ करते रहे जैसा कि वह अक्सर भाषणो में करते हैं इसके साथ-साथ वर्तमान में चल रहे खेल व धार्मिक उत्सवो का भी ज़िक्र किया।

पूरी कंफ्रेंस में लम्बे लम्बे भाषणो के बावजूद राष्ट्रीय मुद्दे उनके नोटपैड से गायब रहे रहे, उन्होने सबसे ज़्यादा चर्चित मुद्दे राफेल,जीएसटी,नोटबंदी,रोज़गार पर कोई बात नही की। भाषणो के बाद डरे सहमें पत्रकारो में से एक ने सवाल पूछते हुए ने मोदी से कहा “आपकी इजाज़त से….(फिर सवाल पूछा)” मगर मोदी ने जवाब देने के बजाय अमित शाह की तरफ देखा और अमित शाह ने उस सवाल का जवाब दिया।

मोदी जी ने प्रज्ञा ठाकुर से जुडे एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं तो अमित शाह का पालन करता हूँ”। कांफ्रेंस में मोदी जी एक दम बेबस नज़र आये और तमाम सवालो को अमित शाह की तरफ सरकाते रहे आज पहली बार मन की बात करने वाले, 56 इंच के सीने की दुहाई देकर विपक्ष पर बरसने वाले मोदी नज़र नहीं आये व पीएम नरेंद्र मोदी को इतना परेशान सा देखा गया कि वह भाषण के बाद कुछ भी कहने के मूड में नही थे जैसा पिछले महीने से लगातार इंटरव्यू में बोलते रहे हैं। कुछ नहीं कहा जा सकता कि मोदी पर अमित शाह का दबाव था या हार के संकेत साफ नज़र आ रहे हैं। जिसकी बजह से मनमोहन सिन्ह को मौन पीएम कहने वाले मोदी आज खुद ही मौन मुद्रा में नज़र आये जो चर्चा का विषय बन गयी।

कांफ्रेंस में मोदी ने उन पत्रकारो का भी जवाब भी नहीं दिया जिनको वह घण्टो इण्टरव्यू देते रहे हैं, कांफ्रेंस में सिर्फ अमित शाह ही बोलते रहे और मोदी इधर उधर बगले झांकते नज़र आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here