बेंगलुरु। लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दे डाला।
कर्नाटक के चिंचोली में रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ‘यहां बैठे लोग इस देश का भविष्य लिखने जा रहे हैं। सुभाष और हमारा भविष्य आपके हाथों में है, उनके (बीजेपी-मोदी) के हाथ में नहीं है।’ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘जहां भी वह (मोदी) जाते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। क्या आपमें से कोई भी इसे मानता है? अगर हमें 40 से ज्यादा सीटें मिल गयीं तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे?’ 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और सांसद शोभा करंदलाजे ने खड़गे से इस बयान पर माफी की मांग करते हुए कहा कि उन्हें इतने वरिष्ठ नेता से ऐसे अशोभनीय बयान की उम्मीद नहीं थी। इससे पहले खड़गे ने रैली में कहा कि मोदी खुद को पिछड़ी जाति का बताते हैं लेकिन वह केवल धनवानों की मदद कर रहे हैं। मौजूदा विधायक उमेश जाधव के इस्तीफे के बाद चिंचोली में उपचुनाव हो रहा है। जाधव हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और गुलबर्गा से लोकसभा चुनाव लड़े हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि खड़गे ने पहली बार पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। इससे पहले खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की थी। खड़गे ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, ‘पीएम मोदी इस देश में वैसी ही तानाशाही लाने की कोशिश कर रहे हैं जैसी तानाशाही हिटलर ने जर्मनी में की थी, आज मोदीजी भी हिंदुस्तान में ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं। संविधान खतरे में है और हमें इसे तबाह करने की बीजेपी की कोशिश से लड़ने की जरूरत है।’ खड़गे के अलावा भी कई नेता विवादित बयान देते रहे हैं।