रामपुर:पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने तेलुगू, तमिल,कन्नड,हिंदी और मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुके फिल्म अभिनेता एवं गायक एस.पी.बाला सुब्रमण्यम के अस्वस्थ हो जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जयाप्रदा ने ट्वीट कर बाला सुब्रमण्यम के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते हुए कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री व देश के करोड़ों लोगों की प्रार्थना और शुभकामनाएं उनके साथ हैं।बाला सुब्रमण्यम जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच आएंगे।

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि मशहूर गायक एस.पी.बाला सुब्रमण्यम हमारे व फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।उनको गायन क्षेत्र में योगदान के चलते पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मान मिल चुका है।आंध्र प्रदेश सरकार ने तेलुगू सिनेमा में योगदान के लिए नंदी अवार्ड व कर्नाटक और तमिलनाडु सरकारे भी उन्हें सम्मानित कर चुकी हैं।इतना ही नहीं बाला सुब्रमणयम को 6 बार नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है।बाला सुब्रमण्यम ने 14 भाषाओं में 40 हजार से ज़्यादा गाने गाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here